
इतना बढ़ा ऑपरेशन भारत सरकार द्वारा किया गया था, जिसके उपर दबंग खान सलमान, आमिर खान और शाहरुख खान इनमें से किसी भी अभिनेता की कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है| इस सवाल ने उनके फैन्स और लोगों को एक अजीब सी सोच में डाल दिया है कि क्या इनको भारत की सेनाओं पर गर्व करना चाहिये या नही| इंस्टाग्राम स्टोरी तो अलग बात है, इन कलाकारों ने तो कोई ट्वीट या ऑपरेशन सिंदूर की किसी सोश्ल मीडिया पोस्ट को लाइक तक नही किया है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान की बहन अर्पिता की शादी में एक साथ इकट्ठे होने के बाद ये तीनों खान, टीवी के टॉक शो आप की अदालत में साथ-साथ नजर आए थे। 'आप की अदालत' की 21वी सालगिरह के मौके पर आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान को शो में बुलाया गया था और ये तीनों ही शो में पहुंचे थे।
इस मौके पर जहाँ शाहरुख ने सलमान को देश के सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर मिलवाया वहीं मौके पर उपस्थित दर्शकों ने भी तालियों और सीटियों से अपने उत्साह को दर्शाया। बता दें कि 5 मई को शाहरुख खान मेट गाला 2025 में दिखाई दिए थे| सलमान की बात करें तो उन्होंने पहलगांव हमले की निंदा की थी और आमिर सोश्ल मीडिया पर एक्टिव नही है| अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी बॉलीवुड खान का ऑपरेशन सिंदूर पर कोई भी रिएक्शन नही आया है|