Bollywood News


ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों नही आया बॉलीवुड के किसी भी खान का रिएक्शन!

ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों नही आया बॉलीवुड के किसी भी खान का रिएक्शन!
कुछ दिनों पहले पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें अनेक बेकसूर लोग अपने जान से हाथ धो बैठे थे| इसके जवाब में परसों रात 1 बजे के करीब भारतीय सेनाओं ने अपने बल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की 9 आतंकी जगहों को ध्वस्त कर दिया था| इस पूरी कारवाई को भारतीय सेनाओं द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया था| भारत ने एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकवादियों को खास संदेश दे दिया है| इस ऑपरेशन पर पुरे बॉलीवुड ने अपने समर्थन के साथ भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाया था| लेकिन एक बात ने सभी को हैरानी में डाल दिया है|

इतना बढ़ा ऑपरेशन भारत सरकार द्वारा किया गया था, जिसके उपर दबंग खान सलमान, आमिर खान और शाहरुख खान इनमें से किसी भी अभिनेता की कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है| इस सवाल ने उनके फैन्स और लोगों को एक अजीब सी सोच में डाल दिया है कि क्या इनको भारत की सेनाओं पर गर्व करना चाहिये या नही| इंस्टाग्राम स्टोरी तो अलग बात है, इन कलाकारों ने तो कोई ट्वीट या ऑपरेशन सिंदूर की किसी सोश्ल मीडिया पोस्ट को लाइक तक नही किया है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान की बहन अर्पिता की शादी में एक साथ इकट्ठे होने के बाद ये तीनों खान, टीवी के टॉक शो आप की अदालत में साथ-साथ नजर आए थे। 'आप की अदालत' की 21वी सालगिरह के मौके पर आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान को शो में बुलाया गया था और ये तीनों ही शो में पहुंचे थे।

इस मौके पर जहाँ शाहरुख ने सलमान को देश के सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर मिलवाया वहीं मौके पर उपस्थित दर्शकों ने भी तालियों और सीटियों से अपने उत्साह को दर्शाया। बता दें कि 5 मई को शाहरुख खान मेट गाला 2025 में दिखाई दिए थे| सलमान की बात करें तो उन्होंने पहलगांव हमले की निंदा की थी और आमिर सोश्ल मीडिया पर एक्टिव नही है| अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी बॉलीवुड खान का ऑपरेशन सिंदूर पर कोई भी रिएक्शन नही आया है|

End of content

No more pages to load