Bollywood News


बीच पर मस्ती करती अलाया एफ के सेक्सी स्टनिंग अवतार ने सोश्ल मीडिया पर मचाई सनसनी!

हिंदी सिनेमा की युवा अदाकारा अलाया एफ सोशल मीडिया पर हमेशा फैन्स के साथ जुड़े रहना पसंद करती हैं| अभिनेत्री का हॉट एंड स्टनिंग लुक इंटरनेट पर आए दिन वायरल होता है| हाल ही में इन्होने ब्लैक बिकिनी पहने कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं| इन तस्वीरों में कयाकिंग करती अलाया का हॉट फिगर फैन्स का काफी ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहा है| अभिनेत्री का बीच पर इतना बोल्ड लुक सोश्ल मीडिया का तापमान बढ़ाने का काम कर रहा है|

अलाया एफ ने इन सभी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है| अभिनेत्री अपनी गर्ल गैंग के साथ ब्लैक बिकिनी पहले कयाकिंग का मजा लेती नजर आ रही हैं| तस्वीरों का बैकग्राउंड और लड़कियों की फिटनेस लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है| पोस्ट को शेयर करते हुए अलाया कैप्शन में लिखती हैं "बिकिनी, बुलबुले और नाव के दिन🥂🩵 @कोंकणएक्सप्लोरर्सइंडिया के साथ हमेशा सबसे अच्छा समय"| फैन्स इन फोटोस को देखने के बाद 'बीच क्वीन', 'गॉर्जियस गर्ल, 'ओह गर्ल! मुझे आपके जीने का तरीका बहुत पसंद है' जैसे शानदार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये अलाया की स्टनिंग ब्लैक बिकिनी तस्वीरें:



अलाया एफ हमेशा की तरह हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों से भी इंटरनेट पर सनसनी मचाती नजर आई हैं। वह सिजलिंग ब्लैक बिकिनी में अपने बोल्ड अंदाज से लोगों के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का काम कर रही हैं| आखिरी बार अभिनेत्री फिल्म 'श्रीकांत' में अभिनेता राजकुमार राव के साथ नजर आई थी| यह मूवी 10 मई साल 2024 के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी| तुषार हीरानंदनी के निर्देशन में तैयार इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था|

End of content

No more pages to load