बता दें कि भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर करने के बाद फ़वाद ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए एक पोस्ट सोश्ल मीडिया पर की थी| जिसका मुहं तोड़ जवाब हाल ही में रुपाली ने एक्स पोस्ट करते हुए दिया है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फवाद ने कुछ समय पहले पोस्ट करते हुए कहा था "शर्मनाक - भारत के हमले में मारे गये निर्दोष लोगों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति बक्से| इसका मुहं तोड़ जवाब देते हुए भारतीय टीवी एक्टर्स रुपाली गांगुली ने एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है "आपका भारतीय फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए 'शर्मनाक' था, #ऑपरेशनसिंदूर #भारतीयसेना #भारतीयवायुसेना।"
You working in Indian films was
— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 7, 2025
also 'shameful' for us.#OperationSindoor #IndianArmy #IndianAirForce pic.twitter.com/B7CeuQcb2t
कुछ दिनों पहले पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें अनेक बेकसूर लोग अपने जान से हाथ धो बैठे थे| इसके जवाब में 7 मई रात 1 बजे के करीब भारतीय सेनाओं ने अपने बल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की 9 आतंकी जगहों को ध्वस्त कर दिया था| इस पूरी कारवाई को भारतीय सेनाओं द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया था|