Bollywood News


रुपाली गांगुली ने पाकिस्तानी एक्टर फ़वाद खान को सोश्ल मीडिया पर किया शर्मसार!

रुपाली गांगुली ने पाकिस्तानी एक्टर फ़वाद खान को सोश्ल मीडिया पर किया शर्मसार!
स्टार प्लस के शो अनुपमा से ऊचाईयों को प्राप्त करने वाली रुपाली गांगुली, दर्शकों की अच्छी पसंद बनीं हुई है। अनुपमा लागातर दर्शकों का दिल जीत रही है और अपनी एंटरटेनिंग कहानी के साथ टीआरपी चार्ट पर राज कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के एक्टर फ़वाद खान को सोश्ल मीडिया पर अच्छे से धो दिया है|

बता दें कि भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर करने के बाद फ़वाद ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए एक पोस्ट सोश्ल मीडिया पर की थी| जिसका मुहं तोड़ जवाब हाल ही में रुपाली ने एक्स पोस्ट करते हुए दिया है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फवाद ने कुछ समय पहले पोस्ट करते हुए कहा था "शर्मनाक - भारत के हमले में मारे गये निर्दोष लोगों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति बक्से| इसका मुहं तोड़ जवाब देते हुए भारतीय टीवी एक्टर्स रुपाली गांगुली ने एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है "आपका भारतीय फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए 'शर्मनाक' था, #ऑपरेशनसिंदूर #भारतीयसेना #भारतीयवायुसेना।"



कुछ दिनों पहले पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें अनेक बेकसूर लोग अपने जान से हाथ धो बैठे थे| इसके जवाब में 7 मई रात 1 बजे के करीब भारतीय सेनाओं ने अपने बल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की 9 आतंकी जगहों को ध्वस्त कर दिया था| इस पूरी कारवाई को भारतीय सेनाओं द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया था|

End of content

No more pages to load