
हॉलीवुड हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' में कंगना, स्कारलेट रोज़ स्टेलोन के साथ भी नज़र आने वाली हैं| मीडिया सूत्रों से पता चला है कि साल 2025 के कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस कहानी को प्रदर्शित किया जाने वाला है| फिल्म 'टीन वुल्फ' से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुकी अभिनेत्री टायलर पोसी भी इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट के लिए उत्सुक हैं|
फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' का शूट न्यूयॉर्क शहर के अंदर स्टार्ट होने वाला है| पूरी मूवी को यहीं पर शूट किया जा सकता है, क्योंकि दूसरे देश में किसी फिल्म का निर्माण करने पर 100 प्रतिशत टैरिफ देना पड़ता है| जिस रुल को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने 5 अप्रैल से शुरू किया है|
कंगना के फ़िल्मी करियर की बात करें तो वह आखिरी बार 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुई फिल्म 'इमरजेंसी' में नज़र आई थी| इसका निर्देशन और लेखन कार्य कंगना रनौत ने खुद ही संभाला था| इस मूवी की कहानी में वह भारत की भूतपूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी का किरदार निभाती दिखाई दी थी| जब से 'ब्लेस बी द एविल' मूवी की खबर आई है, उनके फैन्स काफी खुश नज़र आ रहे हैं|