
हाल ही में जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि वह सीआईडी टीम से बाहर क्यों हो गए, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस शो में काम करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात थी| लेकिन मैं वहां पर एक गेस्ट अपीयरेंस के रूप में गया था, जिसका कार्य अब पूरा हो गया है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनी टीवी का मशहूर शो 'सीआईडी 2' पिछले साल 2024 में शुरू किया गया था| न्यू एपिसोड को देखने के लिए फैन्स काफी ज्यादा उत्सुक दिखाई दिए थे| जब इस शो में पार्थ की एंट्री हुई थी, तो उस समय दर्शक काफी नाखुश नज़र आए थे| लेकिन शिवाजी साटम एसीपी प्रद्युमन के किरदार में एक बार फिर कुछ तो गड़बड़ है दया बोलते हुए दिखाई देने वाले हैं|