
फैन्स इसके नाम से अंदाज़ा लगा रहे है कि इस बार एक्शन अलग लेवल का होने वाला है| मेकर्स ने ये भी बता दिया है कि न्यू मूवी की कहानी लास्ट फिल्म 'गॉडज़िला एक्स कोंग: द न्यू एम्पायर' से प्रेरणा लेकर तैयार की गई है|
वार्नर ब्रदर्स ने 'गॉडज़िला एक्स कोंग: सुपरनोवा' फिल्म का एक छोटा सा टीज़र यू ट्यूब पर शेयर करते हुए लिखा है "कृपया प्रतीक्षा करें। आपका कॉल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गॉडज़िला x कोंग: सुपरनोवा | अभी प्रोडक्शन में है। सिर्फ़ 26 मार्च, 2027 को सिनेमाघरों में। टाइटन के दिखने की सूचना दें"| इस छोटे से वीडियो के देखने के बाद गॉडज़िला और कॉन्ग के फैन्स की जिज्ञासा बहुत ज्यादा बढ़ गई है| देखिये टीज़र वीडियो:
अगर आपको पता हो 'गॉडज़िला एक्स कोंग: सुपरनोवा' मॉन्स्टरवर्स हिस्ट्री की अपनी छठी फ़िल्म तैयार कर रहे हैं। पिछले साल 2024 में रिलीज़ हुई 'गॉडज़िला एक्स कोंग: द न्यू एम्पायर' ने बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था| न्यू चैप्टर से मेकर्स पहले से डबल मुनाफे की उम्मीद लगाए बैठे हैं| दिग्गज अभिनेता डैन स्टीवंस ट्रैपर एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं, इनके अलावा मैथ्यू मोडिन, एलिसिया डेबनाम-केरी, सैम नील और कैटलिन डेवर जैसे न्यू कलाकार सभी शामिल हैं|
टीज़र वीडियो में सेडोना और एरिज़ोना के सीन देखने के बाद हॉलीवुड प्रेमी फिल्म की रिलीज़ को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक दिखाई दे रहे हैं|