
आगे बात करते हुए सुनीता आहूजा पत्रकारों से कहती हैं कि मेरे मुहं से कभी तलाक का जिक्र नही होगा और ना ही चीची कभी ऐसा बोल सकते हैं| क्योंकि गोविंदा एक ऐसे इंसान है, जो दो चार दिन पहले मिले किसी शख्स या लड़की के कारण अपने घर वालों को धोखा नही देंगे|
पत्रकारों के साथ हुए इस इंटरव्यू में आगे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता ने कहा, "गोविंदा, टीना, यश, मेरी मां निर्मला और भाई देबू, हम सभी को इतना खुश और स्वस्थ रखने के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूँ"| सबसे पहले तो जो तलाक वाली अफवाह उड़ा रहे हैं, उनको सीधा मेरे से आके बात करनी चाहिए|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 1986 में गोविंदा और सुनीता आहूजा ने शादी के बंधन में बंध कर अपने प्यार को पक्की डोर में बांध लिया था| इस कपल के दो बच्चे यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा भी हैं, बहुत जल्दी आपको बड़े पर्दे पर यशवर्धन दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं|