Bollywood News


वामिका गब्बी के खुबसूरत हुस्न ने खींचा इंटरनेट यूजर्स का ध्यान, तस्वीरें वायरल!

वामिका गब्बी के खुबसूरत हुस्न ने खींचा इंटरनेट यूजर्स का ध्यान, तस्वीरें वायरल!
वामिका गब्बी ने इस साल मिलान फैशन वीक में अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने बहुप्रतीक्षित ओनित्सुका टाइगर शो में भाग लिया था। अक्सर इंडस्ट्री की 'प्रेमिका' के रूप में प्रशंसित, वामिका ने अपनी सहज शैली से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, यह साबित करते हुए कि वह न केवल एक पावरहाउस परफॉर्मर हैं, बल्कि फैशन की दुनिया में एक उभरती हुई ताकत भी हैं। हाल ही में अभिनेत्री अपनी खुबसुरती के द्वारा एक बार फिर लोगों के बीच में चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं| वामिका की कुछ तस्वीरें फैन्स के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का काम कर रही है|

इंडियन साड़ी में वामिका की मदहोश करने वाली अदाएं सोशल मीडिया यूजर्स का काफ़ी ध्यान आकर्षित कर रही हैं| उनका लुक उनकी विकसित होती शैली और वैश्विक फैशन स्पेस में बढ़ते प्रभाव का प्रमाण है। इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री कैप्शन में हार्ट इमोजी के साथ लिखती हैं "कोई ना…..'| तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं #खूबसूरत❤️😍, मेरा प्यार मेरा क्रश 😻 ❤️, बहुत प्यारा 😍 प्रिय|



सिनेमा और फैशन दोनों में लगातार बढ़ती मौजूदगी के साथ, वामिका लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। आने वाले समय में वामिका 'दिल का दरवाज़ा खोल' और 'भूल चूक माफ़' जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली है| फिल्म 'भूल चूक माफ़' की बात करें तो पहले यह बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि इसको ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाने वाला है| वामिका के साथ राजकुमार राव भी इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा होने वाले हैं|

End of content

No more pages to load