Bollywood News


प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!
बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर सामने आ रही है। इस पैन इंडिया प्रोजेक्ट में आपको धमाकेदार एक्शन और देशभक्ति की भावना सब कुछ मिलने वाला है| हाल ही में मेकर्स ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि इस मूवी का 70% शूट पूरा कर लिया गया है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'फौजी' फिल्म में प्रभास के अलावा अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं| सूत्रों की मानें तो यह एक फौजी के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित होने वाली फिल्म है| अगले साल 2026 में स्वतंत्रता दिवस के आस-पास इस मूवी को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने पेश किया जा सकता है|

प्रभास आखिरी बार बॉलीवुड के बहुत बड़े और बहुप्रतीक्षित प्रोज़ेक्ट 'कल्कि 2898' में दिखाई दिये थे| पिछले साल 27 जून के दिन इस फिल्म को सिनेमाघरों में लोगों के लिए प्रदर्शित कर दिया गया था|

600 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे| फ़िल्म 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे लोकप्रिय कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आए थे|

End of content

No more pages to load