बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर सामने आ रही है। इस पैन इंडिया प्रोजेक्ट में आपको धमाकेदार एक्शन और देशभक्ति की भावना सब कुछ मिलने वाला है| हाल ही में मेकर्स ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि इस मूवी का 70% शूट पूरा कर लिया गया है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'फौजी' फिल्म में प्रभास के अलावा अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं| सूत्रों की मानें तो यह एक फौजी के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित होने वाली फिल्म है| अगले साल 2026 में स्वतंत्रता दिवस के आस-पास इस मूवी को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने पेश किया जा सकता है|
प्रभास आखिरी बार बॉलीवुड के बहुत बड़े और बहुप्रतीक्षित प्रोज़ेक्ट 'कल्कि 2898' में दिखाई दिये थे| पिछले साल 27 जून के दिन इस फिल्म को सिनेमाघरों में लोगों के लिए प्रदर्शित कर दिया गया था|
600 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे| फ़िल्म 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे लोकप्रिय कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आए थे|
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!
Tuesday, May 13, 2025 13:13 IST
