
बता दें कि अनिल कपूर एक मेंटर की भूमिका में फिल्म 'किंग' का हिस्सा बनने जा रहे हैं| शाहरुख खान के किरदार की बात करें तो वह असैसिन की भूमिका अदा करते दिखाई देने वाले हैं| मेकर्स ने थोड़ी देर पहले ही बताया है कि इस प्रोजेक्ट का शूट इसी साल 20 मई तक मुंबई में स्टार्ट कर दिया जाएगा और अंत में यूरोप का शूट पूरा किया जाएगा|
सुजॉय घोष ने इस फिल्म का निर्देशन कार्य संभाला है, निर्माण कार्य में रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स मिलकर अपना योगदान देने नज़र आएं वाले हैं| शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अरसद वारसी और जयदीप अहलावत जैसे मशहूर कलाकार भी इस मूवी का हिस्सा होने वाले हैं|
सबसे खास बात स्टार कास्ट की ये है कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी दर्शकों का मनोरंजन करती नज़र आने वाली हैं|