इन तस्वीरों में निक्की व्लैक ब्रा पहने अभिनेता अरबाज शेख के साथ कामुक फोटोशूट करवाती दिखाई दे रही हैं| अभिनेत्री का कातिलाना बदन लोगों को दिन में सपने देखने के लिए मजबूर कर रहा है| निक्की की ड्रेस के बारे में बात करें तो वह ब्लैक डीप नेक आउटफिट में लोगों को रोमांटिक मूड में लाने का काम कर रही हैं| तस्वीरों को शेयर करते हुए निक्की कैप्शन में लिखती हैं "गीत सब कुछ कह देता है 🎶❤️"|
निक्की तंबोली और अरबाज शेख का यह बोल्ड फोटोशूट आने वाले प्रोजेक्ट की तरफ भी इशारा कर रहा है| लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद यह जोड़ी आने वाले समय में किसी सॉंग या फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाली है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'बिग बॉस 14’ खत्म होने के बाद निक्की 'खतरों के खिलाड़ी' रियलिटी शो में दर्शकों को एंटरटने करती दिखाई दी थी| निक्की सोश्ल मीडिया पर अक्सर अपने हॉट अवतार से लोगों की वाहवाही प्राप्त करती रहती हैं|