Bollywood News


निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद की कुछ कामुक हॉट और बोल्ड तस्वीर शेयर की हैं ,जिनको काफी पसंद किया जा रहा है| यह अक्सर देखा गया है कि निक्की फैन्स के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरों के द्वारा जुड़े रहने का काम करती हैं| जब से यह तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट की गई हैं, तभी से निक्की का सेक्सी फिगर लोगों को मदहोश करने का काम कर रहा है|

इन तस्वीरों में निक्की व्लैक ब्रा पहने अभिनेता अरबाज शेख के साथ कामुक फोटोशूट करवाती दिखाई दे रही हैं| अभिनेत्री का कातिलाना बदन लोगों को दिन में सपने देखने के लिए मजबूर कर रहा है| निक्की की ड्रेस के बारे में बात करें तो वह ब्लैक डीप नेक आउटफिट में लोगों को रोमांटिक मूड में लाने का काम कर रही हैं| तस्वीरों को शेयर करते हुए निक्की कैप्शन में लिखती हैं "गीत सब कुछ कह देता है 🎶❤️"|



निक्की तंबोली और अरबाज शेख का यह बोल्ड फोटोशूट आने वाले प्रोजेक्ट की तरफ भी इशारा कर रहा है| लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद यह जोड़ी आने वाले समय में किसी सॉंग या फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाली है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'बिग बॉस 14’ खत्म होने के बाद निक्की 'खतरों के खिलाड़ी' रियलिटी शो में दर्शकों को एंटरटने करती दिखाई दी थी| निक्की सोश्ल मीडिया पर अक्सर अपने हॉट अवतार से लोगों की वाहवाही प्राप्त करती रहती हैं|

End of content

No more pages to load