
नए प्रोमो में गौरी के दिल की वो अनकही बातें आखिर सामने आ ही जाती हैं, लेकिन तभी उसकी दुनिया तबाह हो जाती है, जब वो देखती है कि विहान उस रहस्यमयी लड़की से शादी कर रहा है। ये नज़ारा उसकी रूह तक को हिला देता है - गौरी बस पत्थर की तरह जड़ हो जाती है, जब विहान अपनी नई दुल्हन का हाथ थामकर सबके सामने उसका साथ निभाने का वादा करता है। इस झटके से गौरी टूट जाती है और कहानी एक खौफनाक और रहस्यमयी मोड़ ले लेती है।
तो आखिर विहान ने उस नई लड़की को गौरी पर क्यों चुना? क्या वो किसी तंत्र-मंत्र के वश में है, किसी भूले-बिसरे वादे से बंधा हुआ है या फिर उसकी एंट्री ने किसी पुराने राज़ से पर्दा उठा दिया है? गौरी का टूटता दिल क्या उसकी छुपी ताकतों को जगा देगा? क्या ये दर्द उसके नए अवतार की शुरुआत है?
अपने किरदार पर बात करते हुए अदिति शर्मा ने कहा, "मेरा किरदार उस वक्त एंट्री करता है, जब सब कुछ ठीक लग रहा होता है – लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है। विहान से शादी सिर्फ एक ट्विस्ट नहीं है, ये तो तूफान की शुरुआत है। वो एक तरफ नरम और प्यारी है, तो दूसरी तरफ रहस्यों से घिरी हुई है। उसका हर कदम एक मकसद के साथ होता है, उसकी हर खामोशी एक तूफान छुपाए हुए है। दर्शक यही सोचते रहेंगे – वो मरहम है या तबाही? मुझे 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में इस पेचीदगी को पर्दे पर लाने में बहुत मज़ा आ रहा है। असली खेल तो अब शुरू हुआ है।"
आगे क्या होता है, ये मिस न करें, देखिए 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' रात 7:40 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।