अगर सोशल मीडिया की बात करें तो यहाँ पर पूनम पांडे का सिक्का खूब चलता है| उनका नाम सुन कर ही लोग इंटरनेट पर तस्वीरें और वीडियो खोजने लगते हैं| वह अक्सर अपनी न्यूड और सेक्सी वीडियो शेयर करके सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती नज़र आती हैं| इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनका बोल्ड शूट आए दिन वायरल होता रहता है|
हाल ही में शेयर की गयी तस्वीरों में पूनम ओवरसाइज्ड स्वेटर और ब्लैक जालीदार बिकिनी पहने नज़र आ रही हैं| उनका मस्ती भरा कामुक फोटो शूट यूजर्स को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है| पोस्ट के कैप्शन में वह लिखती हैं "यह मेरा "मुझे नहीं पता था कि कैमरा चेहरे पर है"|
बॉलीवुड में कोई खास पहचान ना बना पाने के बावजूद भी पूनम पांडे अपनी हॉटनेस से लाखों लोगों के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का काम करती दिखाई देती हैं| अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक्टिंग से की थी, परन्तु दर्शकों ने एक्टिंग से ज्यादा पूनम के हॉट और बोल्ड अंदाज़ को पसंद किया है|
बता दें कि 'नशा' फिल्म में अपने हॉट किरदार से पूनम ने अपने फिल्मी करियर को स्टार्ट किया था| लेकिन पसंद उनको सोशल मीडिया पर अपने कामुक और हॉट वीडियो से ही प्राप्त हुई है|