विराट कोहली के संन्यास पर एक बार फिर दिया पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेहतरीन जवाब!

Thursday, May 15, 2025 11:25 IST
By Santa Banta News Network
विराट कोहली ने 12 मई को इन्स्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसको देखने के बाद हर क्रिकेट प्रेमी उदास और नाखुश दिखाई दे रहा है| बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग और किंग कोहली के फैन्स उनकी तस्वीर पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि 12 मई के दिन विराट ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला कर लिया था| जिसके बारे में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की स्टोरी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है|

अनुष्का ने भी विराट कोहली के संन्यास पर उसी दिन अपनी पोस्ट के द्वारा सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था| अगर बात करें उनकी हालिया इन्स्टा स्टोरी की तो वह लिखती हैं "इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कुछ कहने को कोई कहानी थी| लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख कर भी खत्म न हो| इसको देखने के बाद फिर से किंग कोहली से फैन्स दुखी नज़र आ रहे हैं|

जब से उन्होंने संन्यास की घोषणा लोगों के साथ शेयर की है, तभी से सभी के मन में एक ही सवाल घूम आखिर क्या मजबूरी हुई जो अचानक से ऐसा करने के लिए विराट तैयार हो गये| क्योंकि थोड़े दिन पहले तक तो सब कुछ नॉर्मल नज़र आ रहा था, क्रिकेट सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई ने विराट को संन्यास के लिए फ़ोर्स किया था|
देखिये अनुष्का की भावुक करने वाली स्टोरी:


इससे पहले 12 मई के दिन भी अनुष्का की पोस्ट ने बहुत कुछ कह दिया था, जो शायद विराट नही बोल पाए थे| अभिनेत्री के कैप्शन ने लोगों को रोने के लिए मजबूर कर दिया था, उन्होंने लिखा था कि "वे रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे - लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे, और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया।

मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज़ के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे - और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक विशेषाधिकार रहा है।

किसी तरह, मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफ़ेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे - लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है ❤️"|


मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
उर्वशी रौटेला ने 4 लाख रुपये के पैरट क्लच के साथ कान्स 2025 में फैन्स को किया हैरान!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज

Thursday, May 15, 2025
ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो एस3' के प्रचार के लिए राजधानी पहुंचे!

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो एस3 के प्रचार अभियान के तहत देश के दिल में

Thursday, May 15, 2025
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT