Bollywood News


मोनालिसा ने फ्लोरल मिनी ड्रेस पहन कर दी फैन्स को हॉटनेस की ऑवर डोज़!

मोनालिसा टीवी जगत और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक लोकप्रीय और मशहूर चेहरा हैं| आए दिन अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं| मोनालिसा को अच्छे से पता है कि अपने फैन्स को किस तरीके से दीवाना बनाया जा सकता है| थोड़ी देर पहले ही मोनालिसा ने मिनी ड्रेस पहने कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ साँझा की थी, जिनमें उनकी ओवरलोडेड हॉटनेस को देखने के बाद यूजर्स मदहोश हो रहे हैं|

मोनालिसा ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम पर खुद की कुछ हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर की हैं| जिनमें वह ब्लू फ्लोरल मिनी ड्रेस पहने अपने कातिलाना हुस्न का प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं| फैन्स को अभिनेत्री की हॉट अदाएं इतनी पसंद आ रही हैं कि वह कमेंट्स सेक्शन में मोनालिसा के खुबसूरत बदन की तारीफें करने के लिए मजबूर हो रहे हैं| तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री कैप्शन में लिखती हैं "अगर चुंबन तारे होते, तो मैं तुम्हें आकाश देती हूँ ♥️…"| देखिये मोनालिसा की हॉटनेस:



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अन्तरा बिस्वास है| जो बाद में अपने स्टेज नाम मोनालिसा के नाम से मशहूर हुई हैं| मोनालिसा कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों समेत कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं|

हालिया तस्वीरों पर फैन्स के रिएक्शन की बात करें तो वह कमेंट बॉक्स में आप हमेशा "सबसे सुंदर, बहुत हॉट और सेक्सी, वाह शानदार, सबसे हॉट सेक्सी, मैंने कंट्रोल नहीं किया 🔥 मोनालिसा तुम बहुत हॉट हो, हॉटी गर्ल, सेक्सी हॉट, हां ..तुम्हारे पास सब कुछ है" जैसी प्रतिक्रिया दे कर अभिनेत्री को खुश कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load