Bollywood News


खलनायक रणतुंगा के बाद अब मेजर जनरल पुनिया के रूप में 'ऑपरेशन खुकरी' लेकर आ रहे हैं रणदीप हुड्डा!

हरियाणा के एक छोटे शहर रोहतक से आकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाले रणदीप हुड्डा के देशभर में अनगिनत फैन्स हैं| जितना वह अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतते हैं, उतना ही वह अपनी निजी ज़िंदगी द्वारा लोगों को नेक काम करने की प्रेरणा देते रहते हैं|

बता दें की कुछ समय से रणदीप के अगले प्रोजेक्ट की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है| मीडिया सूत्रों से खबर मिली है कि अभिनेता ने 'ऑपरेशन खुकरी' मूवी के राइट्स ले लिये हैं| आने वाले समय में वह इस बिग प्रोजेक्ट को खुद निर्देशित करने नज़र आने वाले हैं|

अगर आपको पता हो रणदीप हुड्डा इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' में खतरनाक विलेन रणतुंगा की भूमिका निभाते दिखाई दिये थे| हालांकि, अभिनेता को खलनायक की भूमिका निभाने में संकोच था - खासकर वह जो जाट चरित्र नहीं था। रणदीप हुड्डा का किरदार, रणतुंगा, एक ठंडा, निर्दयी प्रतिपक्षी है, जो उसे चुनौती देने की हिम्मत करने वाले किसी भी व्यक्ति को खत्म करने से नहीं चूकता।

उसका विरोध सनी देओल के जाट द्वारा किया जाता है, जो अन्याय के खिलाफ खड़ी एक शक्तिशाली ताकत है। अब खबर आ रही है कि रणदीप लोगों में जिसमें देशभक्ति की भावना भरने फिल्म 'ऑपरेशन खुकरी' लेकर आ रहे हैं|

अभिनेता ने हाल ही में मेजर जनरल राजपाल पुनिया और दामिनी पुनिया की एक किताब पर फिल्म बनाने के ऑफिशियल राइट्स प्राप्त कर लिये हैं| आने वाले समय में रणदीप एक सच्ची मिलिट्री ड्रामा कहानी दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं| फिल्म की पूरी कहानी साल 2000 में मेजर जनरल राजपाल पुनिया द्वारा 233 भारतीय सैनिकों को रिहा करवाने वाले मिशन पर आधारित होने वाली है|

End of content

No more pages to load