Bollywood News


नुसरत भरूचा ने भीगे बदन में कैमरामैन को कामुक पोज़ देते हुए, सोश्ल मीडिया पर मचाई सनसनी!

पिछले काफी समय से सोश्ल मीडिया पर बॉलीवुड हसीना नुसरत भरूचा की कुछ स्टाइलिश और बोल्ड तस्वीरें काफ़ी ज्यादा वायरल हो रही हैं| इसमें वह स्टाइलिश ब्राउन कटआउट आउटफिट पहने वॉटरफॉल पास भीगे बदन में कामुक अदाओं से लोगों को मदहोश करने का काम कर रही हैं| उनकी यह तस्वीरें इंटरनेट यूजर्स का बहुत ही ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रही हैं| नुसरत का कातिलाना लुक लोगों को दिन में ही सपने देखने के लिए मजबूर कर रह है|

नुसरत भरूचा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन फ़ोटोज़ को फैन्स के साथ शेयर किया है| इन तस्वीरों में अभिनेत्री अपने हॉट फिगर का प्रदर्शन करते हुए कैमरामैन को वॉटरफॉल पास लेट कर भीगे बदन में स्टनिंग पोज़ देती नज़र आ रही हैं| नुसरत के इस सेक्सी लुक को देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो रहा है| पोस्ट शेयर करते हुए नुसरत भी अपने फैन्स की फिलिंग के मजे लेने से पीछे नही हट रही हैं| पोस्ट के कैप्शन में वह लिखती हैं "स्वाद लें, नाश्ता न करें! 🍬🍫'| अपनी एक दूसरी पोस्ट में नुसरत लिखती हैं "चॉकलेट से भी ज्यादा तेजी से पिघलता है दिल 🤎"|





नुसरत अपने हुस्न को फ्लोंट करने का मौका कभी नही छोड़ती हैं| अभिनेत्री अपनी हॉट वीडियो और तस्वीरों के द्वारा सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं| हिंदी सिनेमा में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'प्यार का पंचनामा2' से अपनी अलग पहचान बनाने वाली नुसरत आज किसी परिचय की मोहताज़ नही हैं| वह आने वाले समय में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'गुगली' में नजर आने वाली हैं|

अभिनेत्री के फैन्स उनके आने वाले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं| अभिनेत्री की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं " हे भगवान ये पानी टिप टिप जिस तरह बरस रहा है हर बूंद मानो मस्ती से बरस और झूम रही है एक गुलाब की खुबसूरत कली पर वो काली लग रही हो सच में ❤️❤️❤️❤️😍😍😍🌹, खूबसूरत मैम ❤️❤️, बिल्कुल एक जैसी खूबसूरत तस्वीरें मरमेड 😍😍😍❤️❤️❤️, आनंद लें 🔥🤎, सुपर हॉट 🔥🥵🔥 आपकी जितनी पूजा करु वो कुम हे देवी नश 🔥🔥🔥, दिमाग चकरा देने वाला 😎😎"|

End of content

No more pages to load