Bollywood News

अबू धाबी के रेगिस्तान में इसलिए अकेले समय बीता रही हैं, सामंथा!

अबू धाबी के रेगिस्तान में इसलिए अकेले समय बीता रही हैं, सामंथा!
पिछले काफी समय से साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपने प्रोजेक्ट 'सिटाडेल हनी बन्नी सीज़न 2' को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं| लेकिन इस समय सामंथा अबू धाबी में रेगिस्तान में अपनी छुट्टियां एन्जॉय करती हुई, वायरल हो रही हैं| यहाँ से अभिनेत्री की स्टनिंग तस्वीरें सोशल मीडिया यूजर्स का बहुत ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रही हैं|

सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन खूबसूरत तस्वीरों को साँझा किया है| एक्टर्स इस बेहतरीन जगह को देखने के बाद अपने आप हंसने के लिए मजबूर हो रही हैं| तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं "यहाँ सब कुछ नया और नया लगता है। कोई शोर नहीं, कोई भागदौड़ नहीं... बस रहने के लिए जगह है। जादू के लिए धन्यवाद 🙂 @थ्रस_इन @अनंतराक़सरलसारब @चिरागमोहंतीसामल #अनंतराक़सरलसारब #अनंतराहोटल्स"| सामंथा के स्टाइलिश लुक को देखने के बाद फैन्स कमेंट बॉक्स में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये सामंथा की खुबसूरत तस्वीरें:



सामंथा हर एक तस्वीर में अबू धाबी के खुबसूरत रिसोर्ट का मजा लेती दिखाई दे रही हैं| कभी बेड पर लेट कर तो कभी सीड़ियों में बैठ कर वह अलग-अलग तरह के पोज़ देती नज़र आ रही हैं| सामंथा का अपकमिंग प्रोजेक्ट 'सिटाडेल हनी बन्नी सीज़न 2' एक भारतीय जासूसी एक्शन वेब सीरीज़ है| इसका निर्माण राज और डीके ने मिलकर कर सकते हैं| अगर आपको याद हो पिछले साल 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली 'सिटाडेल हनी बनी' सीरिज़ में सामंथा के साथ वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे|

End of content

No more pages to load