Bollywood News


सोनल चौहान का हॉट गोल्डन शिमरी अवतार वायरल, कातिलाना अदाओं से फैन्स हुए मदहोश!

हिंदी सिनेमा में इमरान हाश्मी स्टारर 'जन्नत' से अपना एक्टिंग सफर शुरू वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान इस समय काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस पहन अभिनेत्री कैमरामैन को स्टनिंग देती दिखाई दे रही हैं| सोनल की कातिलाना अदाओं को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स दिन में ही सपनों की दुनिया में खो गए हैं| अभिनेत्री ने अपने इन्स्टाग्राम पर न्यू फोटोशूट की कई तस्वीरें फैन्स के साथ साझा की है, जिसमें वह गोल्डन शिमरी पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं, उनका यह कातिलाना अंदाज़ देखकर फैन्स कमेंट बॉक्स में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं|

बता दें कि सोनल चौहान काफी समय से फ़िल्मी पर्दे से दूर हैं, वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं| इंस्‍टाग्राम पर अभिनेत्री की अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है, जो उनकी हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों के लाइक्स से पता चल जाती है| न्यू फोटोशूट में सोनल अलग-अलग पोज़ देते हुए अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती नज़र आ रही हैं| देखिये-



मुकेश भट्ट के निर्देशन में तैयार फिल्म 'जन्नत' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली सोनल चौहान, आज किसी परिचय की मौहताज़ नही हैं| इस मूवी में वह इमरान हाश्मी के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आई थी| आखिरी बार अभिनेत्री 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई सुपरस्टार प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' में दिखाई दी थी|

हालिया तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैन्स "बिलकुल भी नहीं!! आप परफेक्ट से भी बढ़कर लग रही हैं.. 😍 ,बहुत खूबसूरत 💞, उफ्फ़ ❤, मैं 1 भी क्यों हटाऊँगा? , हॉट 🔥🔥, बहुत सुंदर और भव्य दिख रही हैं ❤️❤️❤️😍😍😍, हार्ड 🖤👀, खुद को आईने से बचाओ, तुम्हें बुरी नज़र लग सकती है❤️😍" जैसे कमेंट करके सोनल के बोल्ड हुस्न की तारीफें कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load