Bollywood News


ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी पहन पूल किनारे खड़ी हो कर पूनम पांडे ने दिये कामुक पोज़!

ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी पहन पूल किनारे खड़ी हो कर पूनम पांडे ने दिये कामुक पोज़!
भारतीय मॉडल और एक्टर्स पूनम पांडे हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो शेयर करके फैंस को मदहोश करने का काम करती दिखाई देती हैं| एक्टर्स के चाहने वाले भी उनके बोल्ड अंदाज को काफी पसंद करते हैं और उनकी लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरों को देखने के लिए उत्सुक नज़र आते हैं| हाल ही में एक बार फिर से पूनम ने ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में कुछ वीडियो और फ़ोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं| जिसमें उनके कामुक बदन से इंटरनेट यूजर्स अपना ध्यान ही नही हटा पा रहे हैं|

सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी अन्य एक्ट्रेस की तुलना में कहीं ज्यादा है, वह अक्सर अपनी न्यूड और सेक्सी वीडियो शेयर करके सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती नज़र आती हैं| इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनका बोल्ड अंदाज खूब वायरल होता रहता है| ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी तस्वीरों को शेयर करते हुए पूनम पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं "वे छाल लेकर आए...मैं बिकिनी लेकर आई...परफेक्ट कॉम्बो 😎"|



पूनम पांडे के फैन्स उनके कमेंट बॉक्स में "सेक्सी! 🔥🔥, बहुत खूबसूरत लग रही हो 😍, अंगूठी वाली उंगली 😍💦💦, हे खूबसूरत 😍🔥, एक कुत्ते को दे कुत्ते पर हम जिस गरीबो को नहीं पापा 😂, बहुत 🔥🙌😍बहुत खूबसूरत और शानदार लुक कैप्चर किया मैडम ❤️‍🔥🖤🫴🏻👑🌹, पूनम, मुझे नहीं पता था कि आपको स्पेनिश संगीत/रेगेटन पसंद है। वैसे आप बहुत अच्छी लग रही हैं। ❤️, बहुत बढ़िया सेक्सी' और मसालेदार" लिख कर उनके कातिलाना हुस्न की तारीफ कर रहे हैं|

अगर आपको याद हो साल 2020 के अंत में उनके खिलाफ गोवा के कैनकोना गांव के चपोली बांध में शूट के दौरान अश्लीलता करने का मामला दर्ज किया गया था| गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई थी, इसी के चलते उनको हिरासत में लिया गया था|

पुलिस उपाधीक्षक नेल्सन अल्बुकर्क ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि इंटरनेट पर वायरल वीडियो को देखे जाने के बाद पूनम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था| बता दें कि पूनम पांडे के खिलाफ अश्लील इशारों और अभद्र वीडियो की शूटिंग का मामला दर्ज किया गया था|

End of content

No more pages to load