Bollywood News


क्या शहर की जोड़ी बड़े पर्दे पर लौटेगी? अभिनेत्री डेलबर आर्या और गुरु रंधावा को रोमांटिक फिल्म के लिए किया गया अप्रोच!

पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक डेलबर आर्या लगातार अपनी फिल्मों पीआर, तू होवेन मैं होवान, जदों दा मोबाइल आ गया, मधनियाँ, डमडां और कई अन्य में शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतती आ रही हैं।

अब डेलबर आर्या के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अपनी और गुरु रंधावा की सुपरहिट म्यूज़िक वीडियो ‘शहर’ से छाई डेलबर, जो सभी प्लेटफॉर्म्स पर करीब 300 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, एक बार फिर उसी जोड़ी के साथ रोमांटिक फिल्म में नजर आ सकती हैं।

इंडस्ट्री के एक सूत्र ने खुलासा किया, “गुरु रंधावा और डेलबर आर्या की ‘शहर' अब तक की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली गानों में से एक है, जिसने सिर्फ यूट्यूब पर ही 256 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस धमाकेदार केमिस्ट्री को देखते हुए एक टॉप प्रोडक्शन हाउस दोनों को एक रोमांटिक फिल्म में कास्ट करना चाहता है। दोनों स्टार्स को स्क्रिप्ट सुनाई गई है और वे फिलहाल रीडिंग स्टेज में हैं। बताया जा रहा है कि यह एक प्यारी सी लव स्टोरी है, जो दोनों की पर्सनैलिटी पर बिलकुल फिट बैठेगी।”

जब इस बारे में डेलबर आर्या से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “शहर के लिए जो प्यार हमें मिला, उसके बाद फिर से साथ काम करने का आइडिया हमेशा एक्साइटिंग लगता है। फिलहाल कुछ चीज़ें पाइपलाइन में हैं, लेकिन इस स्टेज पर मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकती। बस दुआ कीजिए, अगर सब ठीक रहा, तो यह इंतजार ज़रूर वर्थ होगा।”

जहां एक तरफ फैंस आज भी शहर में दोनों की शानदार केमिस्ट्री को याद करते हैं, वहीं बड़े पर्दे पर इस जोड़ी को साथ देखने की उम्मीद ने लोगों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। पिछली बार जैसी शानदार केमिस्ट्री देखने के बाद, इस बार उम्मीदें और भी ज्यादा हैं।

काम की बात करें तो डेलबर आर्या इन दिनों अपनी आने वाली फिल्में जदों दा मोबाइल आ गया और मधनियाँ के साथ कई म्यूज़िक वीडियोज़ की तैयारियों में बिज़ी हैं। वहीं, गुरु रंधावा ने हाल ही में अपनी फिल्म शौंकी सरदारा के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है।

बस अब फैंस को इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है — क्योंकि अगर डेलबर आर्या और गुरु रंधावा फिर साथ आए, तो वो वाकई में फैंस के लिए एक ट्रीट होगी!

End of content

No more pages to load