Bollywood News


अवनीत कौर का जिम में फिटनेस के प्रति समर्पण देख फैन्स बोले- हाय गर्मी!

अवनीत कौर का जिम में फिटनेस के प्रति समर्पण देख फैन्स बोले- हाय गर्मी!
भारतीय मॉडल और सोश्ल मीडिया एक्टर्स अवनीत कौर अपने ग्लैमरस और बोल्ड वीडियो के द्वारा हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं| आए दिन उनकी स्टनिंग फ़ोटोज़ इंटरनेट सोशल पर आग की तरह वायरल हो जाती हैं| वर्तमान समय में अवनीत का जिम वर्क आउट लुक फैन्स को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है| ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में अदाकारा अपने मसल को मजबूत बनाती दिखाई दे रही हैं|

अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम वर्क आउट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं| इनमें वह टाइट ब्रालेट और लोअर पहन कर अपने पूरे शरीर को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं| बता दें कि यह अदाकारा जिम में हार्डर वर्क आउट के द्वारा चेस्ट को आकर्षक सेप देती दिखाई दे रही हैं| पोस्ट के कैप्शन में अवनीत लिखती हैं "मुझे तितलियाँ उड़ने का एहसास होना बंद हुए काफी समय हो गया है, अब यह शुद्ध मांसपेशियों का दर्द है 💪🏻🔥😆 #यात्रा"| देखिये अवनीत का बोल्ड जिम लुक:



अवनीत कौर के फैन्स उनके जिम लुक को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में "गर्ल तुम बहुत मजबूत हो🔥🧿, ओह मेरी जिम गर्ल 💪❤️, वाह, मुझे आप पर गर्व है!, अपना ख्याल रखना 🔥, कैप्शन ने मुझे पकड़ लिया😭😭, 🔥🔥 ak आग पर, आप कैसे हैं ak ❤️क्या मुझे कोई जवाब मिल सकता है 😭, पेट में बहुत दर्द है 🥹💌, कोई दर्द नहीं तो कोई फ़ायदा नहीं 💪😍😍, मज़बूत रहो 🔥" जैसे मजेदार प्रतिक्रिया के द्वारा उनकी सराहना कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load