2 मार्च, साल 2020 में रिलीज़ हुई 'असुर' एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज थी, इसमें अरशद के अलावा बरूण सोबती, अमय वाघ जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे| 8 एपिसोड की इस कहानी को 'वूट' पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था| दूसरे सीजन की बात करें तो यह 1 जून 2023 को वूट और पर स्ट्रीम किया गया था|
अब खबर आ रही है कि प्रोड्क्शन हाउस ने बीना निर्देशक के 'असुर 3' की तैयारी शुरू कर दी है| इस बहुप्रतीक्षित वेब शो के अगले सीज़न से ओनी सेन बाहर हो गए हैं, उन्होंने तीसरे चैप्टर का निर्देशन करने से मना कर दिया है|
जब इसका दूसरा सीजन खत्म हुआ था तो फैन्स उसी समय से अगले भाग के आने का इंतजार करने लगे थे| अब 'असुर 3' की खबर के सामने आते ही उनकी ख़ुशी का ठिकाना नही रहा है| जहाँ पर यह सीरिज़ खत्म हुई थी, वहीं से अगले भाग पर काम किया जाएगा| सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर इस प्रोजेक्ट के मेकर्स फ़िलहाल न्यू डायरेक्टर की खोज में है| मीडिया खबरों की मानें तो जियोहॉटस्टार ने भी स्ट्रीमिंग के लिए हाँ कर दी है|
इस साल के अंत तक शूटिंग शुरू कर दी जाएगी और 2026 अंत तक इस प्रोजेक्ट को लोगों के सामने प्रस्तुत कर दिया जाएगा| गौरव शुक्ला, जो इस सीरीज़ के निर्माता और लेखक हैं, पिछले दो सालों से नए सीज़न को बहुत ध्यान से तैयार कर रहे हैं और हाल ही में उन्हें जियोहॉटस्टार से हरी झंडी मिल गई है। इस खबर के सामने आते ही असुर सीरिज़ के फैन्स बहुत ही ज्यादा खुश और उत्सुक दिखाई दे रहे हैं| निर्देशक ओनी सेन के बीना मेकर्स कैसी कहानी बना पाएंगें, ये भी एक बड़ा टास्क होने वाला है|
ओनी सेन के बीना कैसे कहानी को मजबूत बना पाएंगें 'असुर' निर्माता-अरशद ने शुरू की अगले सीज़न की तैयारी!
Tuesday, June 17, 2025 13:12 IST
