बता दें कि नताशा के फैन्स एक झलक पाने के लिए उत्सुक रहते हैं और उनके फोटो शूट का इंतजार करते नज़र आते हैं| इस तस्वीर में वह खड़े होकर जींस के साथ केल्विन क्लेन ब्रा और पैंटी का प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं| नताशा का कातिलाना कामुक हुस्न लोगों को मदहोश करने का काम कर रहा है| देखिये नताशा की मदहोश करने वाली अदाएं:
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में गुप चुप तरीके से शादी रचा ली थी और अगस्त महीने में इन दोनों के घर बेटे अगस्त्य ने जन्म लिया था| शादी के 4 साल तक साथ रहने के बाद जुलाई 2024 यह लव बर्ड एक दूसरे से अलग हो गया था| उन्होंने एक संयुक्त बयान में अपने अलगाव की घोषणा की, जिसमें उन्होंने आपसी सहमति से लिए गए एक कठिन निर्णय का हवाला दिया था| यह पहला मौका नही है जब नताशा सोश्ल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन करती नज़र आई हैं, उनके तस्वीरें आए दिन इंटरनेट यूजर्स का ध्यान आकर्षित करती रहती हैं|