Bollywood News


'वॉर 2' में किआरा आडवाणी का फियरलेस एक्शन अवतार आया सामने, पोस्टर ने मचाया तहलका!

'वॉर 2' के मेकर्स ने फिल्म की लीड कास्ट के पोस्टर्स रिलीज़ कर दिए हैं, जिसमें कियारा आडवाणी का एक नया और दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला। बंदूक थामे, तीखी और आत्मविश्वास से भरी निगाहों के साथ कियारा का लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है। ये लुक एक धमाकेदार एक्शन जर्नी का वादा करता है।

बिकिनी लुक से दर्शकों को चौंकाने के बाद, अब कियारा को एक बिल्कुल अलग अंदाज़ में पेश किया गया है — एक ऐसी एक्शन हीरोइन के रूप में, जो न सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि ताकतवर और बेखौफ भी। उनके इस नए लुक ने यह साफ कर दिया है कि 'वॉर 2' में वह एक बड़ा सरप्राइज़ बनकर सामने आने वाली हैं।




पोस्टर में उनके चेहरे की गंभीरता और पोज़ की ताकत इस बात की गवाही देती है कि वह इस एक्शन-एंटरटेनर में किसी से कम नहीं होंगी। दर्शक और क्रिटिक्स इस लुक से पहले ही काफी प्रभावित हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।

अब 'वॉर 2' की रिलीज़ में सिर्फ 50 दिन बचे हैं, और हम सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जब ये तीन पावरहाउस सितारे एक साथ इस मिशन पर निकलेंगे।

End of content

No more pages to load