Bollywood News


सोनी सब के शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में रिश्तों की चुनौतियों का सामना करतीं पुष्पा!

सोनी सब के शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में रिश्तों की चुनौतियों का सामना करतीं पुष्पा!
मुंबई, सितंबर 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो पुष्पा इम्पॉसिबल अपनी प्रेरणादायक कहानी और भावनाओं से भरे किरदारों से दर्शकों का दिल जीत रहा है। वकील बनने का सपना देख रही पुष्पा (करूणा पांडे) को अब ऐसे नए हालातों का सामना करना पड़ रहा है जो न सिर्फ उसकी दृढ़ता बल्कि उसके करीबी रिश्तों की भी परीक्षा ले रहे हैं।

हाल ही के एपिसोड्स में दिखाया गया है कि रोहिणी (प्रीतिका) ने पुष्पा से प्रोफेसर शास्त्री (गौरव चोपड़ा) और उनकी बेटी रिया (काजल) को मिलवाने पर सवाल किया। वहीं, कादम्बरी (बृंदा त्रिवेदी) ने जुगल (अंशुल त्रिवेदी) से खुलकर कहा कि वह गर्भवती है और उसका बच्चा होने वाला है।

आने वाले एपिसोड्स में पुष्पा अंतहीन उथल-पुथल में फँस जाती है। सोनल (भक्ति राठौड़) अपनी बेटी दीप्ति (गरिमा परिहार) की देखभाल करने पुष्पा के घर आ जाती है, जिससे उसकी और बापोदरा (जयेेश भरभाया) की लगातार तकरार शुरू हो जाती है।

दोनों अपनी-अपनी बेटियों की सुरक्षा चाहते हैं और पुष्पा बीच में फँस जाती है। दूसरी ओर, पुष्पा प्रोफेसर शास्त्री को कोयल (ईशा) को प्रपोज़ करने के लिए प्रेरित करती है, लेकिन उसे कोयल से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई का अंदाज़ा नहीं है। इसी बीच, कादम्बरी तब तक खाना खाने से मना कर देती है जब तक जुगल उसके घर बप्पा की मूर्ति नहीं लाता, लेकिन जुगल उसकी इस मांग को सख्ती से ठुकरा देता है।

हर तरफ से बढ़ते संघर्षों के बीच, क्या पुष्पा इस तूफान का सामना कर पाएगी?
पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करूणा पांडे कहती हैं, “इस समय मेरा किरदार पुष्पा के लिए मुश्किलें चारों ओर से बढ़ रही हैं।

घर में सोनल और बापोदरा अपनी बेटियों को लेकर भिड़ते हैं और बाहर राजवीर-कोयल व प्रोफेसर शास्त्री का मामला परेशान कर रहा है। इसके अलावा, कादम्बरी की जिद ने जुगल को और मुश्किलों में डाल दिया है|

जिससे पुष्पा भी भावनात्मक रूप से प्रभावित हो रही है। कई बार लगता है कि दबाव में इंसान टूट सकता है, लेकिन पुष्पा का किरदार निभाकर मैंने सीखा है कि चाहे तूफान कितना भी बड़ा क्यों न हो, पीछे हटना विकल्प नहीं है।

असल जिंदगी में भी कई बार निजी और पेशेवर जिम्मेदारियों का संतुलन संभालना मुश्किल लगा, लेकिन पुष्पा की दृढ़ता ने मुझे याद दिलाया कि जड़ों से जुड़े रहकर, एक-एक कदम बढ़ाते हुए हर मुश्किल पार की जा सकती है।”

देखना न भूलें पुष्पा इम्पॉसिबल, सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर!

End of content

No more pages to load