'नशा' सॉंग की बात करें तो व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव द्वारा रचित, यह गाना एक ज़बरदस्त डांस नंबर की ऊर्जा से भरपूर है। तमन्ना अपनी खूबसूरत और दमदार परफॉर्मेंस से फिल्म की कहानी में ग्लैमर और रोमांच भर देती हैं। इस ऊर्जावान गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन और दिव्या कुमार ने गाया है और जानी ने इसे लिखा है| हालिया पोस्ट की बात करें तो अभिनेत्री अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए, आने वाली वेब सीरिज़ का प्रमोशन करती दिखाई दे रही हैं| पोस्ट के कैप्शन में तमन्ना लिखती हैं "शुक्रवार की कोई योजना नहीं? कोई बात नहीं। आपका जुगाड़: 12 सितंबर को @प्राइमवीडियोइन पर #डूयूवांनापार्टनर का भरपूर आनंद लें"|
तमन्ना भाटिया आखिरी बार अशोक तेजा के निर्देशन में तैयार 'ओडेला 2' में दिखाई दी थी| तमन्ना के अलावा हेबा पटेल और वशिष्ठ एन. सिम्हा जैसे कलाकार अहम भूमिका में नज़र आए थे| आने वाले समय में वह डायना पेंटी के साथ मिलकर 'डू यू वांना पार्टनर' वेब शो में दर्शकों का मनोरंजन करती दिखाई देने वाली हैं| इन दोनों के अलावा जावेद जाफ़री, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी और नीरज काबी जैसे कलाकार भी वेब शो का मुख्य हिस्सा होने वाले हैं|