अवनीत कौर का हॉट और ग्लैमरस लुक फैन्स को दिन में ही खुली आँखों से सपने देखने के लिए मजबूर कर देता है| पिंक डीप नेक साड़ी में अपने सेक्सी क्लीवेज से फैन्स के होश उड़ाने का काम कर रही हैं| सोश्ल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में उनके कातिलाना हुस्न की जमकर तारीफें कर रहे हैं| देखिये अवनीत का आकर्षक लुक:
अवनीत कौर टीवी पर कई शो कर चुकी हैं और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी अपने टैलंट का परिचय दे चुकी हैं| वर्तमान समय में वह अपनी निजी वीडियो और तस्वीरों के द्वारा फैन्स के साथ जुड़े रहने का काम करती दिखाई देती हैं|
फैन्स अभिनेत्री की इन तस्वीरों को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में "वाह, बहुत ही प्यारी लड़की #पिंकपरी, कमाल की लग रही हो तुम, गुलाबी आँखें जो तेरी देखी, लव यू अवनीत, तुम बहुत अच्छी हो खूबसूरत, खूबसूरती! 😍🪄🫶🏻🧿, बहुत खूबसूरत ❤️और बेहद खूबसूरत ❤️ जैसी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं|