Bollywood News


हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा का नया गाना 'बोल कफारा क्या होगा' रिलीज़ होते ही करने लगा ट्रेंड!

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा का नया गाना 'बोल कफारा क्या होगा' रिलीज़ होते ही करने लगा ट्रेंड!
मुंबई, सितम्बर 2025: जैसे-जैसे 'एक दीवाने की दीवानियत' की रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है, दर्शकों के बीच फिल्म का उत्साह देखते ही बन रहा है। ऐसे में, मेकर्स ने इसका बहुप्रतीक्षित गाना 'बोल कफारा क्या होगा' रिलीज़ कर दिया है।

इस गाने में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा नज़र आ रहे हैं, जो फिल्म की आत्मा को दर्शाता है कि प्यार कैसे जुनून, दर्द और विश्वासघात की आँधी में फँस चुका है।
इस गीत को नेहा कक्कड़ और फरहान सबरी ने गाया है।

इसका संगीत डीजे चेतस और लिजो जॉर्ज ने तैयार किया है और इसके बोल असीम रज़ा और समीर अंजान ने लिखे हैं। गाना आधुनिक धुनों के साथ गहरी और आत्मीय झंकार का सुंदर संगम है। यह गण रिलीज़ के साथ ही सभी प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा है और फैंस इसकी दिल छू लेने वाली धुन और बेशकीमती आवाज़ों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।



गाने के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कहा, "बोल कफारा क्या होगा एक ऐसा गीत है, जो प्यार और तड़प का बोझ अपने साथ लाता है। इसे गाना मेरे लिए एक भावुक अनुभव था, क्योंकि यह हर उस इंसान से जुड़ता है, जिसने कभी गहराई से प्यार किया हो या किसी को खोया हो। मुझे बहुत खुशी है कि लोग इसे इतनी शिद्दत से अपना रहे हैं।"

इस गाने के विज़ुअल्स इसे और भी दिलचस्प बना देते हैं। हर्षवर्धन और सोनम के गहन और खूबसूरत दृश्यों में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री साफ झलकती है। ये विज़ुअल्स फिल्म की असली थीम को और उभारते हैं, जिसमें चाहत, दिल टूटने का दर्द और पागलपन भरा जुनून देखने को मिलता है।

दोनों सितारों की जोड़ी पहले ही चर्चा में है और इस गाने ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

'एक दीवाने की दीवानियत' को अंशुल गर्ग ने देसी मूवीज़ फैक्ट्री के बैनर तले निर्मित किया है और राघव शर्मा इसके सह-निर्माता हैं। फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है, जिसे उन्होंने मुश्ताक शेख के साथ मिलकर लिखा है और डायलॉग्स भी जावेरी ने ही दिए हैं।

यह फिल्म इस दिवाली, 21 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ होगी। 'एक दीवाने की दीवानियत' एक म्यूज़िकल ऑब्सेसिव रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सशक्त कहानी और यादगार संगीत का शानदार मेल देखने को मिलेगा।

फिल्म का टाइटल ट्रैक 'दीवानियत' पहले ही धूम मचा चुका है और अब 'बोल कफारा क्या होगा' के आने से दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।

End of content

No more pages to load