इमरान हाशमी की विशेष घोषणा
इमरान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमांचक टीज़र वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "वो तूफ़ान जिसने देश को हिलाकर रख दिया!! मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले से प्रेरित। #हक़ का टीज़र अब रिलीज़! 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़"|
'हक़' के पीछे की दमदार टीम
सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित, जंगली पिक्चर्स ने इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के साथ मिलकर इसका निर्माण कार्य संभाला है| यह पहला मौका है जब इमरान हाशमी और यामी गौतम एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। टीज़र वीडियो में इमरान एक वकील के किरदार में हैं, जबकि यामी एक समाजसेवी लीडर के रूप में सरकार और उनके नियमों से लड़ रही है| हक़ फिल्म की शुरुवात एक प्रेम कहानी से होती है और अंत में वह एक पति पत्नी की बहुत बड़ी लड़ाई बन जाती है|
फिल्म 'हक़' इसी साल 7 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है|