Bollywood News


'कोकैना' के साथ बादशाह का नया धमाका, रिलीज हुआ 2025 का सबसे बड़ा पार्टी एंथम!

'कोकैना' के साथ बादशाह का नया धमाका, रिलीज हुआ 2025 का सबसे बड़ा पार्टी एंथम!
ग्लोबल पॉप और हिप-हॉप स्टार बादशाह का नया पार्टी एंथम 'कोकैना' (Kokaina) रिलीज हो गया है। सारेगामा म्यूजिक द्वारा रिलीज किए गए इस गाने में बादशाह के साथ पंजाबी सिंगर सिमरन कौर ढडली और एक्ट्रेस नताशा भारद्वाज भी हैं।

'पानी पानी' जैसी हिट्स के बाद, यह गाना बादशाह और सारेगामा म्यूजिक की एक और सफल पेशकश है। इस ट्रैक का म्यूजिक हितेन ने दिया है, जबकि इसकी कोरियोग्राफी पीयूष और शज़िया ने की है।

बादशाह के अनुसार, 'कोकैना' जिंदगी और आज के पल का जश्न मनाने के बारे में है। गाने का म्यूजिक वीडियो अब यूट्यूब पर लाइव है और यह सभी प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।

End of content

No more pages to load