मौनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर और वीडियो फैन्स के साथ साँझा की हैं, जिसमें अभिनेत्री फ्यूजन गाउन पहने अपने सेक्सी बदन को फ्लॉट करती नज़र आ रही हैं| अपने एक फोटोशूट को शेयर करते हुए मौनी कैप्शन में लिखती हैं, "सार्डिनिया की आत्मा की खोज @एंटोनियोमार्रासओफ्फिसल एक्स #एमएफडब्ल्यू25"| देखिये मौनी रॉय का हॉट अंदाज़:
आखिरी बार मौनी, सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म 'भूतनी' में नज़र आई थी| इस प्रोजेक्ट में उनके साथ संजय दत्त, सनी सिंह, आशिफ खान, निकुंज लोटिया जैसे कई शामिल थे। आने वाले समय में अभिनेत्री डेविड धवन निर्देशित 'है जवानी तो इश्क होना है' में दिखाई देने वाली हैं| इस मूवी में उनके साथ मृणाल ठाकुर, वरुण धवन और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार भी अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं|