Bollywood News


बिग बॉस 19: वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर और फ़रहाना भट्ट के बीच हुआ सीज़न का सबसे भयंकर झगड़ा!

बिग बॉस 19: वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर और फ़रहाना भट्ट के बीच हुआ सीज़न का सबसे भयंकर झगड़ा!
भारत के सबसे रोमांचक मनोरंजन टीवी सीरियल में से एक बिग बॉस का सीज़न 19 का न्यू प्रोमो, आज थोड़ी देर पहले जियोहॉटस्टार के सोश्ल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है| जिसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री आई भारतीय क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर और युवा अभिनेत्री फ़रहाना भट्ट मोर्निंग जल्दी उठने को लेकर लड़ती दिखाई दे रही हैं|

अगर आपको याद हो मालती ने आते ही तान्या मित्तल के इतने सारे झूठ का पर्दाफाश करना शुरू कर दिया था| उन्होंने नोमिनेशन टास्क में भी तान्या को पानी में गिरा दिया था| आने वाले एपिसोड में आप देखेंगें कि घर की कप्तान फ़रहाना और मालती सुबह जल्दी उठने को लेकर तीखी नोकझोक करती नज़र आ रही हैं|

जियोहॉटस्टार ने न्यू प्रोमो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है "देर से उठने पर हुआ घर में नया मुद्दा, जिसका कारण फरहाना और मालती के बीच हुआ बड़ा झगड़ा! 👀 देखिये #बिगबॉस19 का नया एपिसोड, हर रोज़ रात 9 बजे #जियोहॉटस्टार पर और 10:30 बजे @कलर्सटीवी पर"| बिग बॉस 19 का न्यू प्रोमो:



बिग बॉस 19 के इस न्यू प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैन्स कप्तान फरहाना की तारीफों के पुल बांध रहे हैं| यूजर्स कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं "सही किया फरहाना ने 👏👏👏❤️❤️❤️, फरहाना है असली टीआरपी क्वीन👏, अब बाल्टी फील करेगी फरहाना के साथ खिलवाड़ मत करो😂🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 इसे फरहाना पर रखो, फरहाना वह इसे सीधा कर सकती है,

अब तो फरहाना अच्छी लग रही है ये मालती के आगे 😂, सही कहा फरहाना... गलत चुनाव बिगबॉस.., अब तक की सर्वश्रेष्ठ कप्तान फरहाना 😍🔥, फरहाना भट्ट प्रशंसकों की उपस्थिति ✅, फरहाना इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं कृपया बिग बॉस फरहाना को फिर से कैप्टन बनाएं तभी मजा आएगा 😭🔥, फरहाना ने धमाल मचाया 🔥❤️ मालती और बीबी शॉक😂😂😂, मालती बेदखल बटन, ये सिर्फ फरहाना हाय कर सकती थी😂😂, मालती का सॉफ़्टवेयर अपडेट हो गया 😂😂😂"|

बिग बॉस 19 देखें - रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर। इस बार, ड्रामा सिर्फ़ पागलपन नहीं, बल्कि लोकतंत्र का पागलपन है।

End of content

No more pages to load