सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर की हैं| इनमें अभिनेत्री ऑरेंज रंग का ट्रेडिशनल लहंगा चोली पहने किसी अप्सरा से कम नही लग रही हैं| सारा के फैन्स उनकी सादगी और अति सुंदर खूबसूरती की कमेंट बॉक्स में जमकर तारीफ़ कर रहे हैं| देखिये सारा का अप्सरा लुक:
सारा अली खान की इन तस्वीरों को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया में "काफी समय के बाद हमें पोस्ट याद आ रही है😞, आप रियल में बहुत सुंदर हूं मैंने आपको केदारनाथ में देखा 😍, 🌹🌹सबसे खूबसूरत लड़की, तुम सच में बहुत प्यारी हो, हमेशा अच्छे कपड़े पहनती हो, अच्छे से बनी हो🥰🥰😍😘😘, सुन्दर लगे देखिये😍😍,
अति सुंदर समुदाय से भी कल्पित शास्त्र में वर्णित अप्सराओं में से एक, सारा का सारा हुस्न 💖, सारा की सारी तस्वीरें खूबसूरत ❤️❤️ हैं, ट्रेडिशनल में बेहद खूबसूरत, बहुत सुंदर लग रही हैं, सारा अली खान के बारे में टिकटोक में जो अफ़वाह फेल रहे सब झूठ है।" लिख कर उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं|


