बता दें कि दुबई के इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर की हैं| इसमें वह वाइट ऑर्गेंजा बेस ऑफ-शोल्डर कॉउचर गाउन पहने बहुत ही ज्यादा खुबसूरत नज़र आ रही हैं| पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है "हबीबी अपने हैबिटेट में 🏜️🦂🐫🌵"| देखिये सारा का वायरल हबीबी लुक:
सारा अली खान के फैन्स कमेंट बॉक्स में "बहुत क्यूट लग रही हो 🥰, बहुत क्यूट माशा अल्लाह 😍😍, खूबसूरत...खूबसूरत..खूबसूरत ✨️✨️, स्टनर🔥🔥🔥, हॉटी, बहुत खूबसूरत ❤️, वाह कितनी सुंदर है❤️" जैसी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी खूबसूरती की तारीफ़ कर रहे हैं|
जहां उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं, वहीं सारा अली खान प्रोफेशनली और पर्सनली आगे बढ़ रही हैं। मेट्रो... इन दिनों की सफलता के बाद, उन्होंने अपने परिवार के लिए भी पूरा सपोर्ट दिखाया है।
सारा को कुछ समय पहले अपने भाई, इब्राहिम अली खान को चीयर करते हुए देखा गया था| जब उन्होंने 'सरज़मीन' फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया था, जिसका प्रीमियर 25 जुलाई को जियोसिनेमा पर हुआ था। कायोज़ ईरानी की डायरेक्ट की हुई इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल खास रोल में हैं। एक्टिंग के लिए परिवार का एक जैसा पैशन साफ दिखता है, और सारा इब्राहिम के सिनेमाई सफर में एक सपोर्टिव बहन की भूमिका निभा रही हैं।


