Bollywood News


पिंक रंग की बिकनी पहन कातिलाना क्लीवेज का प्रदर्शन करती दिखी अनन्या, तस्वीरें ने मचाया तहलका!

पिंक रंग की बिकनी पहन कातिलाना क्लीवेज का प्रदर्शन करती दिखी अनन्या, तस्वीरें ने मचाया तहलका!
बॉलीवुड की युवा खूबसूरत अभिनेत्री अनन्या पांडे आए दिन अपनी किसी न किसी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती है| हाल ही में उनकी कुछ हॉट तस्वीरों इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं| इनमें अनन्या पिंक कलर की सिजलिंग बिकनी पहन अपनी हॉटनेस का प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं| उनके इस कातिलाना क्लीवेज को देखने के बाद फैन्स दिन में ही खुली आँखों से सपने देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं|

जब से अनन्या पांडे ने अपनी इन बिकिनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है तभी से वह सुर्ख़ियों में चल रही हैं| अनन्या पांडे का चुलबुला अंदाज लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है| अनन्या पांडे का यह स्टनिंग लुक सोशल मीडिया यूजर्स का काफी ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहा है|

इन हॉट तस्वीरों को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ साँझा किया है| अनन्या पिंक ऑरेंज हॉट बिकिनी पहन फैन्स को मदहोश करने में कोई कसर नही छोड़ रही हैं| पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेत्री कैप्शन में लिखती हैं "रूमी हम दोनों को मिल रहे इतने प्यार से बहुत खुश है ♥️♥️♥️ भले ही आखिरी तस्वीरों में उसके एक्सप्रेशन बहुत चिड़चिड़े लग रहे हैं 😝 #तूमेरीमैंतेरामैंतेरातूमेरी"| देखिये रूमी का कातिलाना लुक:



ऐसे समय में जब सोशल मीडिया प्रशंसा और नफ़रत दोनों को बिजली की गति से बढ़ा सकता है, अनन्या पांडे का खुलापन युवा महिलाओं के सामने आने वाले दबावों की ताज़ा याद दिलाता है, तब भी जब उन्हें लगता है कि "उनके पास सब कुछ है।" उनकी कहानी सिर्फ़ गपशप से कहीं ज़्यादा है - यह आत्म-मूल्य, लचीलापन और विषाक्त सौंदर्य आदर्शों के खिलाफ़ लड़ाई के बारे में एक शक्तिशाली बयान है।

अनन्या की इन स्टनिंग तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स कमेंट बॉक्स में "जब हमारी रूमी खुश होती है तो हम भी खुश होते हैं🥰, कोई सिर्फ़ मौजूद रहकर इतना अच्छा कैसे दिख सकता है?? 😭🔥, बहुत सुंदर 🔥😘@ananyapanday🙌, दुनिया की सबसे खूबसूरत ❤️ दुनिया की सबसे खूबसूरत ❤️ दुनिया की सबसे खूबसूरत ❤️ दुनिया की सबसे खूबसूरत ❤️,

डेम 🔥🔥🔥, दुनिया की सबसे खूबसूरत 😍, परफेक्ट जेम, मेरी क्यूटी 😚💋❤️‍🩹😚🐣💓🐥🤌🏻, रूमी 🔥😍 तुम हमें मार रही हो! तुम मॉडल बन सकती हो, लेकिन प्लीज़ एक्टिंग करना बंद कर दो, कितनी अच्छी तस्वीरें हैं! 💕 ❤️, हाय गर्मी 😂, पैंटी का रंग 🔥, उसकी सुंदरता" जैसी मजेदार प्रतिक्रिया देकर उनके खुबसूरत हुस्न की तारीफें कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load