Bollywood News


'मेरा मां सलमान को ईश्वर का वरदान मानती थीं'

'मेरा मां सलमान को ईश्वर का वरदान मानती थीं'
अभिनेता अर्जुन कपूर बॉलीवुड में अपने करियर का श्रेय सलमान खान को देते हैं और कहते हैं कि उनकी मां मोना भी उनकी सम्भावनाएं देखते हुए उन्हें श्रेय देती थीं। 'मेन्स हेल्थ' पत्रिका के अनावरण के दौरान गुरुवार को अर्जुन ने कहा, "जब मैं एक सहायक था, मैं उनके साथ काफी समय बिताता था। मुझे लगता है कि यह एक भावनात्मक जुड़ाव था। मेरी मां हमेशा कहती थीं कि वह ईश्वर के वरदान हैं।"

सलमान की फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' में सहायक निर्देशक रह चुके अर्जुन शुरुआत में सिर्फ निर्देशन पसंद करते थे।

उन्होंने कहा, "एक रात सलमान ने मुझसे कहा कि तुम्हें अभिनेता बनना चाहिए और मैंने पहले उन्हें देखा फिर खुद को देखा। मैंने कहा, 'क्या आप मुझे अभिनेता बनता देखना चाहते हैं? मैं निर्देशक बनकर खुश हूं और मैं कहानी लिखूंगा, मुझे अभिनय में रुचि नहीं है।"

सलमान ने अर्जुन से कहा कि आज से 10 साल बाद वह अभिनेता न होने पर अफसोस करेंगे।

अर्जुन का वजन कभी 140 किलोग्राम रहा है और उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'इशकजादे' के लिए काफी वजन घटाया था।

End of content

No more pages to load