फिल्म 'रांझणा' से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले तमिल अभिनेता धनुष ने संगीत निर्देशक ए.आर.रहमान की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि वह सही मायने में 'रांझणा' हैं। रहमान ने धनुष की
तमिल फिल्म 'मरियन' में भी संगीत दिया है जो 31 मई को रिलीज हो रही है। धनुष ने शुक्रवार को एक संवादादाता सम्मेलन में कहा, "मेरे मुताबिक रहमान सर 'रांझणा' हैं। उन्होंने फिल्म को बहुत
कुछ दिया है। जब आप फिल्म देखेंगे तब आपको समझ आएगा कि मैं क्या बात कर रहा हूं।"
29 वर्षीय धनुष ने कहा, "मुझे उनके बारे में ये देखकर हैरानी होती है कि कैसे जब आप जब तमिल गाना सुनते हैं तो वह तमिल गाना लगता है और जब आप हिंदी गाना सुनते हैं तो वह एकदम
हिंदी गाना लगता है। मुझे नहीं मालूम कि वह ऐसा कैसे कर लेते हैं। इसके लिए आपको दोनों संस्कृतियों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।" रांझणा में धनुष की हीरोइन सोनम कपूर ने कहा कि चार
बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहमान ने उन्हें अपने संगीत से नई पहचान दी है।
रहमान ने सोनम की दूसरी फिल्म 'देहली 6' में संगीत दिया था और सोनम पर फिल्माया गया गाना 'मसकली' बहुत लोकप्रिय हुआ था। 'रांझणा' में रहमान ने सात गाने दिए हैं और यह फिल्म 21
जून को रिलीज हो रही है।
Monday, May 13, 2013 10:22 IST