आने वाली फिल्म 'यमला पगला दीवान 2' के निर्देशक संगीत सिवान देओल परिवार के साथ अपनी अगली फिल्म 'चियर्स' बनाना चाहते हैं। फिल्म 'यमला पगला दीवान 2' में अभिनेता धर्मेन्द्र और
उनके बेटों सन्नी और बॉबी देओल ने काम किया है।
सिवान ने आईएएनएस को बताया, "पहले मैं धर्मेन्द्र और बॉबी के साथ फिल्म 'चियर्स' पर काम कर रहा था लेकिन बीच में ही मुझे 'यमला पगला दीवान 2' बनाने को कहा गया। अब मैं फिर से
'चियर्स' पर काम शुरू करना चाहता हूं।"
सिवान अपनी फिल्म 'चियर्स' की पटकथा में नए बदलाव और सुधार करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं।
फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए सिवान ने कहा कि फिल्म पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है। पूरी फिल्म एक यात्रा है जिसमें पिता और पुत्र साथ होते हैं।
उनकी फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' आगामी सात जून को प्रदर्शित हो रही है।
Monday, May 13, 2013 10:23 IST