दक्षिण के स्टार धनुष की पहली हिंदी फिल्म 'रांझणा' रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन उनका कहना है कि वह अभी तक हिंदी नहीं सीख पाए हैं। धनुष ने हिंदी सीखने के लिए टीचर लगाए थे,
लेकिन उन्हें हिंदी सीखने में बहुत परेशानी हो रही है। उन्हें हालंकि उम्मीद है कि भाषा के मामले में लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
धनुष ने संवादादाता सम्मेलन में कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं अभी हिंदी सीख पाया हूं। मैंने अपनी तरफ से भरपूर कोशिश की। हिंदी में ऐसे कई स्वर हैं जो तमिल में नहीं हैं, इसलिए हिंदी
सीखना जरा मुश्किल है।"
आनंद एल. राय निर्देशित 'रांझणा' 21 जून को रिलीज होगी। इस मौके पर धनुष ने नृत्य करके भी दिखाया लेकिन उनका मानना है कि वह खराब डांसर हैं।
नृत्य के मामले में प्रभुदेवा से तुलना किए जाने पर धनुष ने कहा "मेरी तुलना उनसे करने से उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता है, ये उनकी तौहीन होगी।"
Monday, May 13, 2013 10:26 IST