Bollywood News


'लुटेरा' की शूटिंग के दौरान मुश्किलों से गुजरे मोटवानी

'लुटेरा' की शूटिंग के दौरान मुश्किलों से गुजरे मोटवानी
फिल्म 'उड़ान' से चर्चा में आए बॉलीवुड निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी कहते हैं कि उनकी दूसरी फिल्म 'लुटेरा' की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। मुम्बई में शूटिंग के बाद हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में फिल्म का सेट लगाया गया लेकिन भारी हिमपात की वजह से पूरा सेट बर्बाद हो गया।

मोटवानी 'ह्विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल' में भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह में मौजूद थे। उन्होने कहा, "लुटेरा' का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा। हमें फिल्म की शूटिंग में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।"

उन्होंने कहा, "बर्फबारी की वजह से हमें डलहौजी तीन-चार बार जाना पड़ा। शूटिंग के दौरान रणवीर घायल भी हुए।"

पचास के दशक की पृष्ठभूमी पर बनी फिल्म की विशेष झलकियों की काफी तारीफ हो रही है। लेकिन मोटवानी का कहना है कि फिल्म की किस्मत का फैसला शुक्रवार को होता है जब वह सिनेमाघरों में पहुंचती है।

फिल्म 'लुटेरा' लेखक ओ. हेनरी की कहानी 'दि लास्ट लीफ' से प्रेरित है। फिल्म पांच जुलाई को प्रदर्शित होगी।

End of content

No more pages to load