बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर कहती हैं कि उन्हें सिनेमा से जुड़ी हर बात पसंद है, यहां तक कि हर समय प्रशंसकों और पत्रकारों की नजरों में रहने और काम के अनियमित घंटों से भी उन्हें कोई शिकायत नहीं है।
सोनम ने आईएएनएस को एक साक्षात्कार में बताया, "मुझे सिनेमा से सम्बंधित हर बात पसंद है। मुझे हर समय लोगों की नजरों में रहने में भी किसी तरह की परेशानी नहीं होती। यदि कोई आपसे कहता है कि वह फिल्मों में अभिनय करना चाहता है पर शोहरत नहीं चाहता तो यह झूठ होगा। मुझे अभिनय पसंद है और अच्छा लगता है कि लोग मेरे काम को और मुझे पसंद करते हैं। मैं नहीं कह सकती कि मुझे आकर्षण में रहना अच्छा नही लगता।"
'आयशा' और 'आई हेट लव स्टोरीज' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सोनम जल्द ही आनन्द एल राय की फिल्म 'रांझना' और राकेश ओम प्रकाश मेहरा की 'भाग मिल्खा भाग' में दिखाई देंगी। इसके अलावा सोनम राकेश रोशन और रेखा अभिनीत 1980 की फिल्म 'खूबसूरत' के रीमेक में भी मुख्य भूमिका में हैं।
अब तक कई फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं कर चुकीं सोनम कहती हैं, "मुझे कैमरे के सामने होना और काम के साथ नए-नए प्रयोग करना बेहद पसंद है। क्या आप सोच सकते हैं कि जुहू (मुम्बई) की लड़की चांदनी चौक (दिल्ली) या बनारस की लड़की की भूमिका कर सकती है। अलग-अलग किरदारों को जीना सचमुच कमाल का अनुभव होता है।"
सोनम का मानना है कि अभिनय काफी चुनौती भरा काम है। उन्होंने कहा, "फिल्मों से जुड़े लोग उतने भी बुरे नहीं होते जितना बाहर के लोगों को लगता है। हम भी मेहनत करते हैं, हमारे काम करने की कोई नियमित अवधि नहीं है। यहां सिर्फ भावनाओं का काम नहीं है, बल्कि शारिरिक और मानसिक रूप से भी मेहनत करनी पड़ती है।"
Tuesday, May 14, 2013 12:40 IST