हालिया प्रदर्शित फिल्म 'गो गोवा गॉन' की निर्देशक जोड़ी कृष्णा डी के और राज निदिमोरु तेलुगू फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने महेश को अपनी अगली फिल्म
में काम करने का प्रस्ताव दिया है।
कृष्णा और राज इससे पहले 'शोर इन द सिटी' जैसी सराहनीय फिल्म बना चुके हैं। कृष्णा ने आईएएनएस से कहा, "हम महेश बाबू के साथ तेलुगू
भाषा की फिल्म बनाना चाहते हैं। हमने उनको एक फिल्म की कहानी भी सुनाई है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। इस समय मैं इतना ही बता सकता हूं। अभी हमें इस फिल्म पर काफी
काम करना बाकी है।"
कहा जा रहा है कि कृष्णा-राज की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'गो गोवा गॉन' ने अपने पहले सप्ताह में 12.80 करोड़ रुपये की कमाई की है।
'गो गोवा गॉन' के निर्देशकों की नजर महेश बाबू पर
Wednesday, May 15, 2013 12:40 IST


