Bollywood News


धनुष की मासूमियत से प्रभावित हैं सोनम

धनुष की मासूमियत से प्रभावित हैं सोनम
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आने वाली फिल्म 'रांझणा' के सह-कलाकार धनुष की मासूमियत से इतनी प्रभावित हैं कि कहती हैं, धनुष जैसा दिल का साफ इंसान पूरे बॉलीवुड में नहीं है। सोनम ने अपने छह साल के करियर में अभिनेता रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, इमरान खान और शाहिद कपूर जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है।

सोनम ने एक मुलाकात में कहा, "मुझे लगता है कि सिर्फ धनुष ही थे जो 'रांझणा' बन सकते थे। उनके चेहरे पर एक खास तरह की मासूमियत है। उनकी तरह पाक दिल इंसान बॉलीवुड में कोई नहीं है।"

आनंद एल. राय निर्देशित 'रांझणा' में अभिनेता अभय देओल ने भी काम किया है। अभय और सोनम इससे पहले फिल्म 'आयशा' में साथ काम कर चुके हैं।

फिल्म 21 जून को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म एक हिंदू लड़के की कहानी है, जो बचपन से एक मुसलमान लड़की से प्यार करता है।

End of content

No more pages to load