फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने 'फ्रीडम' बनाने के लिए प्रेरित किया।
'फ्रीडम' 1970 के दशक से लेकर वर्ष 2000 तक देश की सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। इसमें सलमान यूसुफ खान ने अहम किरदार निभाया है।
अग्निहोत्री ने आईएएनएस से कहा, "मैं 'फ्रीडम' बनाना तो चाह रहा था मगर वित्तीय संकट के कारण मैंने यह विचार छोड़ दिया था। अगर 'फ्रीडम' के लिए पैसे का जुगाड़ पहले हो गया होता तो मैं 'हेट
स्टोरी' जैसी उत्तेजक फिल्म कभी नहीं बनाता। विक्रम ने मुझे चुनौती के रूप में 'हेट स्टोरी' दी थी।"
उन्होंने कहा, "विक्रम के अलावा मेरे एक दोस्त ने भी मुझे 'फ्रीडम' जैसे विषय पर फिल्म के लिए प्रोत्साहित किया।"
Friday, May 17, 2013 12:30 IST