अभिनेत्री श्रुति हासन फिल्मकार प्रभुदेवा की फिल्म 'रमैया वस्तावैया' की नायिका हैं और प्रभु का कहना है कि वह प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन की बेटी को दोबारा लांच नहीं कर रहे। प्रभु ने
आईएएनएस से कहा, "उन्हें दोबारा लांच नहीं किया जा रहा। श्रुति कमल की बेटी है। मैं उन्हें लांच करने वाला कौन होता हूं।"
श्रुति इससे पहले 'लक' और 'दिल तो बच्चा है जी' में नजर आ चुकी हैं। इन फिल्मों को उम्मीद से कम सफलता मिली थी। लेकिन प्रभु के पास उन्हें अपनी फिल्म में लेने की अपनी वजह थी।
उन्होंने कहा, "मैं नई अभिनेत्री और एक स्थापित अभिनेत्री में किसी एक को चुनने को लेकर असमंजस में था, लेकिन श्रुति इस किरदार में बिल्कुल सटीक लगती हैं। जब आप फिल्म देखेंगे तब
आपको महसूस होगा कि मैंने श्रुति को अपनी फिल्म में क्यों लिया। वह सुंदर हैं तथा बतौर नर्तकी वह बेहतरीन लगती हैं।"
'रमैया वस्तावैया' 19 जुलाई को प्रदर्शित होगी इसमें नवोदित कलाकार गिरिश कुमार श्रुति के नायक हैं।
Monday, May 20, 2013 10:54 IST