Bollywood News


प्रीति ने दिया श्रीसंत को संदेह का लाभ

प्रीति ने दिया श्रीसंत को संदेह का लाभ
अभिनेत्री और आईपीएल पंजाब टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा आईपीएल में सट्टे के कांड से स्तब्ध हैं और उनका कहना है कि अगर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप साबित होते हैं तो ये खेल के लिए बहुत बुरा होगा। श्रीसंत सहित राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को पिछले हफ्ते स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। श्रीसंत राजस्थान के पहले पंजाब से खेलते थे।

प्रीति ने कहा, "मैं अभी भी उन्हें संदेह का लाभ दूंगी लेकिन अगर आरोप सही साबित हुए तो ये देश, खेल और आईपीएल के लिए बहुत दुखद होगा।"

उन्होंने कहा, "इन खिलाड़ियों पर भरोसा किया जाता है। उन्हें इस तरह हमें धोखा देने का कोई हकनहीं है। अगर आरोप साबित हुए तो क्रिकेट बोर्ड इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के बेईमान होने से पूरे खेल को बदनाम नहीं किया जा सकता।"

36 वर्षीया प्रीति वर्ष 2008 से आईपीएल से जुड़ी हुई हैं और उनका कहना है कि पिछले तीन साल में वह मजबूत हुई हैं।

प्रीति फिलहाल 'इश्क इन पेरिस' के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं जो उनकी फिल्म निर्माण कंपनी की पहली फिल्म है।

End of content

No more pages to load